म्यांमार दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की है.1105 ईसवी में बने इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. इसे पगान राजवंश के राजा क्यानजित्था ने बनवाया था. इस मंदिर का नाम बुद्ध के पहले चचेरे भाई और निजी सचिव वेनरेबल आनंद के नाम पर रखा गया है.