दिल्ली में केजरीवाल की जीत के बाद विपक्ष की बांछें खिली हुई हैं. पूरा का पूरा कुनबा खुश है. खुशी इसलिए नहीं है कि केजरीवाल जीते हैं बल्कि इसलिए है कि बीजेपी की हार हुई है. झारखंड के बाद दिल्ली में बीजेपी का हार के बाद शायद विपक्ष को लगने लगा है है कि वो मोदी से मुकाबला कर सकते हैं. जो दिल्ली दूर थी अब वही दिल्ली उन्हें करीब लगने लगी है. देखें हल्ला बोल.