scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: AAP के संकटमोचक से BJP का बढ़ा संकट?

हल्ला बोल: AAP के संकटमोचक से BJP का बढ़ा संकट?

दिल्ली चुनाव में प्रचार के दौरान बजरंगबली छाए रहे, नतीजे आए तब भी बजरंगबली छाए हुए हैं. जीत के बाद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया और धन्यवाद कहा. इतना होने के बाद बीजेपी की बौखलाहट बढ़ गई और स्कूलों में हनुमान चालीसा पाठ की मांग उठने लगी. ऐसे में सवाल ये कि क्या बीजेपी के हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर अब आप ने नजर टिका ली है. इस पर देखें हल्ला बोल.

Advertisement
Advertisement