बिहार के चुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. राज्य के 46 मतगणना केंद्रों पर कल सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. सुबह 8 बजे पहले पोस्टल बैलट्स की गिनती शुरू होगी, और सुबह साढ़े 8 बजे से EVM की गिनती भी शुरू कर दी जाएगी. एक राउंड में 14 ईवीएम की गिनती होगी. लगभग सभी एग्जिट पोल्स में NDA को बढ़त दिखाई गई है. मैं साफ कर दूं कि ये सिर्फ म हैं. कई बार एग्जिट पोल्स गलत भी हुए हैं, और सही भी.