बिहार में बहार है...नीतीशे कुमार है. कुछ ऐसे ही चिकने चुपडे़ वादों-दावों के साथ नीतीश कुमार ने सरकार बनाई थी, लेकिन वक्त बदला, साथी बदले और हालात भी. आज बीजेपी के साथ सरकार चलाते हुए नीतीश कुमार का सुशासन शोलों में दहक रहा है. शहर के शहर हिंसा की तपिश में झुलस रहे हैं, लेकिन सरकार से लेकर पुलिस तक फौरी एक्शन में नहीं दिखते. आखिर भागलपुर से शुरू हुई हिंसा औरंगाबाद, समस्तीपुर, नालंदा को कैसे चपेट में ले रही है और सरकार कहां है? अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल.....