पिक्चर अभी बाकी है. ये बात राजस्थान के लिए हो रही है. अशोक गहलोत ने मीडिया को बुलाकर विधायकों के हुजूम के सामने बहुमत का दावा तो कर दिया लेकिन उसके बाद विधायकों को रिसॉर्ट में पहुंचा दिया. उधर, सचिन पायलट भी दावा कर रहे हैं कि गहलोत के पास बहुमत नहीं है. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि पायलट के साथ कांग्रेस सुलह समझौते की कोशिश कर रही है और बदले में पायलट बड़ी बड़ी शर्तें भी रख रहे हैं. लेकिन अभी अभी खबर आ रही है कि सचिन पायलट ने किसी शर्त से इनकार किया है. वो कह रहे हैं कि उनकी किसी आलाकमान से बात नहीं हो रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि गहलोत के पास सिर्फ 84 विधायकों का बहुमत है. दिलचस्प ये कि जिस होटल में कांग्रेस विधायकों को रखा गया है वहां पिछले 10 घंटे से छापा चल रहा है. सुबह के 8 बजे से छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि होटल अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के दोस्त का है. इस पूरे डेवलपमेंट के बीच ये साफ नहीं है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है या बहुमत में. देखें हल्ला बोल में जोरदार बहस.