संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर देशभर में हिंसा और विरोध प्रदर्शन जारी है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में उसके सदस्य फिल्म स्क्रीन नहीं करने का फैसला लिया है. करणी सेना समेत दूसरे राजपूत संगठनों ने गुजरात से लेकर हरियाणा, जम्मू कश्मीर, यूपी, दिल्ली और बिहार में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी राजपूत संगठन फिल्म की रिलीज रोकने की मांग कर रहे हैं.