scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: पाकिस्तान दागे गोली,भारत बोले साहित्य की बोली ?

हल्ला बोल: पाकिस्तान दागे गोली,भारत बोले साहित्य की बोली ?

हल्ला बोल में निशांत चतुर्वेदी खास मेहमानों के साथ कर रहे हैं पाकिस्तान पर भारतीय कूटनीति में जारी कन्फ्यूजन की पड़ताल. एक ओर सरकार इस्लामाबाद को दुनिया भर में अलग-थलग करने की कोशिश कर रही है, सरहद पर दहशत का बाजार हमेशा की तरह गर्म है, दूसरी तरफ, कराची में कविता पाठ का खर्च उठा रही है विदेश मंत्रालय के मातहत आने वाली एक संस्था. साथ ही जानिए दहशत का आका हाफिज सईद अब नेता का चोला पहनने को बेताब है.

Advertisement
Advertisement