करीब तीन हफ्ते बाद एक बार फिर सरकार और किसान बातचीत की टेबल पर है. पिछले चार घंटे से दोनों पक्षों के बीच माथापच्ची हो रही है. बीच में लंच ब्रेक भी हुआ जिसमें किसानों ने गुरुद्वारे से लाया गया भोजन भी किया. दिलचस्प ये कि किसानों के लंगर में बातचीत में शामिल तीनों मंत्री भी पहुंचे और खाना खाया. अब देखने वाली बात होगी कि क्या आज कि क्या अबकी बार, खत्म होगा तकरार? किसानों और सरकार के बीच एक बार फिर बातचीत हुई. उसी 40 संगठनों के प्रतिनिधियों ने तीन मंत्रियों के साथ बातचीत की जो पहले भी बातचीत के टेबल पर आए थे. जानकारी के मुताबिक किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. जैसा कि उन्होंने बातचीत की शुरुआत से पहले ही साफ कर दिया था. देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.