बिजली-पानी को लेकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक बार फिर सड़कों पर उतर आए. बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ केजरीवाल के समर्थन में आठ लाख लोगों ने बिल न चुकाने का शपथ पत्र दिया, जिसे 272 ऑटो में भरकर शीला दीक्षित के आवास तक ले जाने की कोशिश में कार्यकर्ता जुटे रहे. पुलिस प्रशासन ने 272 नुमाइंदों को मुख्यमंत्री से मिलने की इजाजत दी. उन्हें शीला दीक्षित से मिलाने का वायदा कर सरकारी बसों में बिठा लिया गया और धोखे से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ दिया गया.