सोमवार सुबह से ही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थक दिल्ली में सुर्खियों में छाए हुए हैं. 'आप' के समर्थकों को इंद्रप्रस्थ मेट्रो पर पकड़ने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया. केजरीवाल समर्थकों को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया.
अरविंद केजरीवाल के पॉवर वार पर आज तक का हल्ला बोल ‘क्या पॉवर से मिलेगी पॉवर?’ आप दें अपनी प्रतिक्रिया. हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान आपकी प्रतिक्रिया आज तक पर दिखाई जाएगी.
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद केजरीवाल के सहयोगी मनीष सिसौदिया ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर का घेराव करेगी.
इससे पहले बिजली-पानी पर आंदोलन कर रहे आम आदमी पार्टी के समर्थक पुलिस की वादाखिलाफी पर भड़क गए थे. उन्होंने इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास धरना शुरू कर दिया था. सैकड़ों लोगों का हुजूम सड़क के किनारे जमा हो गया था.
आम आदमी पार्टी के लोग 7 लाख 92 हजार समर्थकों की चिठ्ठियों को 272 ऑटो रिक्शा में रखकर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलने जा रहे थे. भैरों रोड पर उनका काफिला रोक दिया गया था. 272 कार्यकर्ताओं को 4 बसों में भरकर पुलिस ये कहकर ले गई कि सभी को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलवाया जाएगा.
लेकिन इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास बसों को रोक दिया गया और कहा गया कि मुलाकात नहीं कराई जाएगी. केजरीवाल के मुताबिक, '272 ऑटो रिक्शा में हर वॉर्ड से एक-एक प्रतिनिधि ने चिट्ठियों के बंडल रखकर काफिले में निकला. भैरों मार्ग पर उन्हें बैरिकेड लगाकर रोका गया. दूसरे रास्तों से सीएम आवास पहुंचे कुछ समर्थकों के ऑटो को रोका गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.'