RJD नेता मनोज झा ने ससंद में एक कविता पढी जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. ओमप्रकाश बाल्मिकी की कविता के ठाकुर को मनोज झा की पार्टी के ही विधायक चेतन आनंद ने राजपूत बना दिया और राज्यसभा सांसद को नसीहत दी. अब इसके बाद से जाति पर सियासत फिर तेज हो गई है.