ऑपरेशन सिंदूर के बाद, सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब करने और 'आतंकवाद पर हम सिर्फ डोजर नहीं सौंपते, बल्कि घर में घुसकर मारने की क्षमता रखते हैं' का संदेश देने हेतु सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजने का निर्णय लिया है. कांग्रेस इसे 'ध्यान भटकाने का बड़ा हथियार' बता रही है, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इसे 'छिटपुट जंग' कहे जाने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. देखें 'हल्ला बोल'.