कुर्सी नाम की लूट है, लूट सके तो लूट...सत्ता किसे मिलनी है, ये तय जनता को करना है, लेकिन सियासत के खेल में जब मुद्दे उछलते हैं, तो सत्ता को लेकर सबके सपने भी कुलाचें भरने लगते हैं. कोयले के खदान में एक लाख 76 हजार करोड़ का घोटाला हुआ, तो सवाल उठने लगे कि क्या इस घोटाले में फंस जाएगी केंद्र सरकार. देखिए घोटाले पर गरमाती अजीबोगरीब सियासी तिकड़म पर हल्ला बोल...