वादे के मुताबिक आज केजरीवाल ने गांधी परिवार के दामाद पर सबूतों के साथ वार किया. रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच की सांठगांठ का पुलिंदा लेकर वो मीडिया के सामने हाजिर हुए. तमाम सबूतों में यही साबित करने की कोशिश की कि हरियाणा सरकार ने डीएलफ को सैकड़ों एकड़ जमीन कौड़ियों के भाव दिलाने में मदद की और इसके एवज में डीएलएफ ने रॉबर्ट वाड्रा को भरपूर फायदा दिलाया. उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए इन आरोपों की शुरुआत की. आरोप ये भी लगाए कि हरियाणा सरकार ने डीएलएफ को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों को भी ताक पर रख दिया.