रॉबर्ट वाड्रा के खाते पर इन दिनों बवाल मचा है. वाड्रा की बढ़ती दौलत पर केजरीवाल ने जो सवाल उठाए उसका अबतक मुकम्मल जवाब नहीं मिल पा रहा. डीएलएफ के कुछ निदेशकों ने भी विवाद की आग में घी डाला है. निदेशकों ने दावा किया कि उन्हें वाड्रा और डीएलएफ के बीच हुई लेनदेन की जानकारी नहीं है. एक अखबार को दिए इंटव्यू मे इस खुलासे के बाद जांच की मांग और तेज हो गयी है.