गुजरात में SIR के काम में लगे सरकारी कर्मचारियों की मौत का सिलसिला जारी है. चार दिनों में चार मौतों के बाद अब सूरत में एक और BLO की संदिग्ध मौत हो गई. सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में टेक्निकल असिस्टेंट के तौर पर काम करने वाली डिंकल शिंगोडावाला को BLO की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सोमवार को 26 साल की डिंकल का शव उनके घर के बाथरूम में मिला है.