गुजरात के सूरत में रविवार रात माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई. गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी की गई. जिसके बाद सूरत में कईं घंटों तक बवाल बचा. बवाल ऐसा था कि उपद्रवियों ने पुलिस चौकी में भी घुसकर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी कईं गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. देखें 'गुजरात आजतक'.