scorecardresearch
 
Advertisement

ATS ने किया 'जहरीली साजिश' का पर्दाफाश; देखें गुजरात आजतक

ATS ने किया 'जहरीली साजिश' का पर्दाफाश; देखें गुजरात आजतक

गुजरात एटीएस ने एक आतंकी डॉक्टर की गिरफ्तारी की है, जिसके घर से रिसिन जहर बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. इस मामले से स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. दूसरी तरफ अहमदाबाद के सैजपुर स्थित शिवम विद्यालय में शिक्षकों की कमी की वजह से पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित है. बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक होने के बावजूद छात्र ट्यूशन और टीवी पर निर्भर हैं क्योंकि स्कूल की सुविधाएं पूरी तरह बंद पड़ी हैं. देखें गुजरात आजतक.

Advertisement
Advertisement