सोमनाथ धाम में हर्षोल्लास के साथ सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर महादेव के इस धाम की दिव्य और अलौकिक छटा नजर आ रही है. सोमनाथ पर स्वाभिमान पर जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के माध्यम से पूरा देश उन शहीदों की बहादुरी को याद कर रहा है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर को बचाते समय अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. PM मोदी भी इस पर्व के समापन समारोह में शामिल होंगे.