सूरत के धुलिया चौकड़ी के पास स्क्रैप गोदाम में आग लगी थी, जिसे फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद काबू कर लिया. इस घटना में किसी तरह का बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया. वहीं, जूनागढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने ऑपरेशन म्यूल हंट के अंतर्गत 253 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है. इस बड़ी चोरी के पीछे आठ आरोपी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया. यह घटनाएं सुरक्षा और सतर्कता की अहमियत को दर्शाती हैं.