scorecardresearch
 
Advertisement

युवाओं को कैसे मौत के मुंह में धकेल रही डॉलर में कमाई की चाहत? देखें गुजरात आजतक

युवाओं को कैसे मौत के मुंह में धकेल रही डॉलर में कमाई की चाहत? देखें गुजरात आजतक

गुजरात के युवाओं में विदेश जाने का क्रेज बढ़ रहा है जिससे कई परिवार धोखेबाज एजेंटों के जाल में फंस रहे हैं. मेहसाणा जिले के एक परिवार को पुर्तगाल में सेटल होने का सपना भारी पड़ा और वे लीबिया में किडनैपर्स के कब्जे में आ गए. परिवार ने करोड़ों रुपये की फिरौती देने के बाद सुरक्षित घर वापसी की. वहीं म्यानमार में भी कई गुजराती युवाओं को धोखे से काम के बहाने फंसा लिया गया है जो मदद के लिए सरकार को अनुरोध कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement