सूरत पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने शेयर बाजार मार्केट की तर्ज पर चल रहे अवैध डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन गेमिंग के रैकेट का भंडाफोड़ किया. एसओजी की इस कार्रवाई में 943 करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ. ये रैकेट "सनराइज डेवलपर्स" नाम की एक कंट्रक्शन साइट के ऑफिस की आड़ में चल रहा था. देखें गुजरात आजतक.