अपने मां-बाप से अलग जर्मनी के एक फोस्टर होम में रहने को मजबूर गुजरात की बेबी अरिहा को अभी तक आजादी नहीं मिल सकी है. उसके माता पिता दो साल से बेटी को वापस पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन उनकी बात सुनने के बजाए जर्मनी में कानून की आड़ लेकर दूरियों को और बढ़ा दिया गया है.