scorecardresearch
 
Advertisement

जैश टेरर लिंक, ATS ने फैजान शेख को दबोचा; देखें गुजरात आजतक

जैश टेरर लिंक, ATS ने फैजान शेख को दबोचा; देखें गुजरात आजतक

गुजरात ATS ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. बड़ी कार्रवाई करते हुए ATS ने एक कट्टरपंथी युवक फैजान को गिरफ्तार किया है. लंबे समय से इसपर नजर रखी जा रही थी. जिसके बाद अब इसे नवसारी से गिरफ्तार किया गया है. फैजान पर जैश-ए-मोहम्मद के टच में रहने और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है और वह नवसारी में रहकर दर्जी का काम करता था.

Advertisement
Advertisement