भारी बारिश ने सूरत से पंचमहल तक कई शहरों की हालत बिगाड़ दी है. यहां कई इलाकों में पानी भरा है. कई सड़कें पानी में डूब गई हैं. सड़क पर कार की जगह नावें और बोट चल रही हैं. कई जगहों पर कारें भी पानी के बहाव में बहती दिखाई दीं. देखें गुजरात आजतक.