अहमदाबाद में इससनपुर तालाब के किनारे 925 से अधिक अवैध घरों और दुकानों को गिराने के लिए चार चरणों में जमीनी कारवाई की जा रही है. पहले कमर्शियल निर्माण हटाए जा चुके हैं, अब रजिडेंशियल निर्माणों को भी हटाया जा रहा है. स्थानीय निवासियों ने बिना कोई व्यवस्था किए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर विरोध जताया है. कुछ मकान पचास साल से अधिक पुराने हैं, जिनके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका भी खारिज हो चुकी है.