मुजफ्फरनगर के अब्दुल वाजिद ने कबाड़ से बनाया है अनोखा एयरक्राफ्ट. कबाड़ में पड़ी जीप की स्टिरिंग, बेकार पड़ी कार का टायर और खराब पड़े वैन के इंजन को मिलाकर वाजिद ने ये कारनाम कर दिखाया है. असम के रहने वाले चंदन प्रकाश शर्मा ने भी देसी तकनीक से एक हेलीकॉप्टर बनाया. सिर्फ तीसरी क्लास तक पढ़े चंदन वेल्डिंग का काम करते हैं और अपने बेटे को पायलट बनाना चाहते हैं.