मंत्रिमंडल के गठन और अब विभागों के बंटवारे के बाद ये साफ हो गया कि नरेंद्र मोदी अपने ही अंदाज में सरकार चलाएंगे. मोदी ने सारे महत्वपूर्ण विभाग अपनी पुरानी और विश्वस्त कोर टीम को ही दिए. बीजेपी के 11 पुराने कैबिनेट मंत्रियों को फिर से पुराने विभाग दिए गए. देखें 'एक और एक ग्यारह'.