scorecardresearch
 
Advertisement

हिजाब पर 2 जजों में बंटा फैसला, अब SC की बड़ी बेंच में होगी सुनवाई, देखें एक और एक ग्यारह

हिजाब पर 2 जजों में बंटा फैसला, अब SC की बड़ी बेंच में होगी सुनवाई, देखें एक और एक ग्यारह

हिजाब पर स्कूलों और कॉलेजों में फिलहाल बैन जारी रहेगा. सुप्रीम कोर्ट को आज इस पर फैसला सुनाना था लेकिन आज हिजाब पर हिसाब बाकी रह गया. सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच का बंटा हुआ फैसला आया है. जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया है. लेकिन दूसरे जस्टिस जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कर्नाटक हाइकोर्ट के गलत ठहराया. यानी हिजाब को बैन करना गलत है.

The ban on the hijab will continue in schools and colleges for now. The divided decision of the two-member bench of the Supreme Court has come in the hijab case. Now the case has been forwarded to the big bench of 3 judges of the Supreme Court.

Advertisement
Advertisement