दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 206.78 मीटर पर बह रही है, जिससे राजधानी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पहाड़ों में भारी बारिश के कारण हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इस वजह से यमुना बाजार, मजनू का टीला स्थित मोनास्ट्री मार्केट और वजीराबाद शमशान घाट जैसे निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.