दिल्ली के अशोक विहार इलाके में बुलडोजर एक्शन हुआ. प्रशासन ने दलबल के साथ 300 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया. जिन झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है उसको लेकर DDA का कहना है कि कि जिन लोगों को पक्का मकान मिल चुका है. साथ ही उन झुगिगयों को भी तोड़ा जा रहा है जिनके पास कोर्ट से स्टे नहीं है. देखें 'एक और एक ग्यारह'.