scorecardresearch
 
Advertisement

डेढ सालों में 5 सुरंगों तक पहुंची BSF, पाक की साजिश हुई डिकोड | एक और एक ग्यारह

डेढ सालों में 5 सुरंगों तक पहुंची BSF, पाक की साजिश हुई डिकोड | एक और एक ग्यारह

एक सुरंग के जरिए पाकिस्तानी दहशतगर्दों ने अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की खौफनाक साजिश रची थी. आतंकी 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के खिलाफ साजिश रच रहे थे. इसी सुरंग के जरिए पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर दहशतगर्द नापाक इरादों को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन BSF के अलर्ट जवानों ने वक्त रहते अमरनाथ यात्रा के खिलाफ आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 150 मीटर दूर इस सुरंग का खुलासा हुआ है. ऐसा लगता है कि इसे हाल ही में खोदा गया है. देखें एक और एक ग्यारह.

Through a tunnel, Pakistani terrorists were planning to attack the Amarnath Yatra. Their plan has been foiled by BSF. This tunnel has been found just 150 meters away from the international border of Pakistan. Watch Ek Aur Ek Gyarah.

Advertisement
Advertisement