अहोई अष्टमी सन्तान की मनोकामना का दिन होता है. इस दिन सन्तान के लिए लंबी आयु और सुख-समृद्धि मांगी जाती है. अहोई अष्टमी खास ग्रह नक्षत्रों में आ रही है, इसलिए पूजा का विधि-विधान भी खास होना चाहिए.