बाबा भैरवनाथ को शिव का गण कहा जाता है. भैरवनाथ भक्तों के भय का हरण करने वाले बाबा हैं. 8 रूपों में बाबा भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. कीजिए बाबा के उन आठ रूपों के अलग-अलग मंदिरों के दर्शन एक ही शहर में.