तुलसीदास द्वारा रचे रामचिरतमानस का महादेव से विशेष संबंध है. सात खंडों में बंटे इस महाकाव्य रामचरितमानस के पाठ से भगवान शिव की कृपा बरसती है. जानिए रामचरितमानस के उन दोहों के बारे में जिनके जरिए आप देवों के देव महादेव का आशीर्वाद पा सकते हैं.