धर्म में आज आपको बताएंगे तुलसी के पौधे के महत्व के बारे में. पेड़-पौधों का हमारी जिंदगी में खासा महत्व है. जिंदा रहने के लिए शुद्ध हवा हो या फिर औषधि की जरूरत... या फल फूल सब पेड़ों से ही तो मिलता है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं. जिनका इन सबके के अलावा दैवीय और ज्योतिषीय महत्व भी है. हम बात कर रहे हैं तुलसी के पौधे की. ज्योतिष के जानकारों का ये मानना है कि तुलसी का पौधा अगर घर में हो तो ये कई तरह के सकारात्मक बदलाव आपकी जिंदगी में ला सकता है. तो आइए जानते हैं कि तुलसी के पौधे के चमत्कारी गुणों के बारे में....