ट्रिपल तलाक की सुनवाई शुरू करने के साथ ही ये भी साफ कर दिया कि वो धर्म से जुड़ी किसी मान्यता में दखल नहीं देगी सिर्फ तीन बिन्दुओं पर विचार करेगी. तीन तलाक के गंभीर मसले पर सुप्रीम कोर्ट की ऐतिहासिक बेंच बैठी . चीफ जस्टिस समेत सभी धर्मों के पांच न्यायाधीशों नें कुर्सियां संभाली. देश ने बड़ी उम्मीद, सवाल और कौतुहल से देश की सबसे बड़ी अदालत की ओर देखना शुरू किया... और अदालत ने सुनवाई शुरू करने के साथ ही कुछ बातें स्पष्ट कर दीं..