आमतौर पर गणपति की किसी भी प्रतिमा में उनकी दायीं या फिर बांयी सूंड होती है. आज धर्म की खास पेशकश में देखिए गणपति का एक ऐसा रूप जिसमें उनकी 3 सूंड और 6 भुजाएं हैं. बाप्पा मूषक पर नहीं बल्कि मोर पर विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं.