मध्य प्रदेश के सकलपुर में पहाड़ो पर बसे माता के धाम तक पहुंचने के लिए श्रृद्धालू 1400 सीढ़ियों का सफर करके मां विजयासन के भव्य दर्शन करते हैं. मां विजयासन पर भक्तों का अटूट विश्वास है. यहां एक साथ 3 देवियों का आशीर्वाद मिलता है.