कार्तिक का महीना बड़ा ही शुभ माना जाता है. इस महीने पर श्रीहरि की विशेष कृपा होती है. अक्षय नवमी भी कार्तिक की ही शुभ तिथि है, जब अमर फल कहे जाने वाले आंवले के अलग-अलग प्रयोगों से देवीय कृपा और वरदान पाए जाते हैं. आंवला एक फल ही नहीं कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है. इस फल का जितना आयुर्वेदिक महत्व है उतना ही पौराणिक महत्व भी है. जानिए कार्तिक महीने का ये अमर फल कितना खास और महत्वपूर्ण है.