scorecardresearch
 
Advertisement

कार्तिक के महीने में ऐसे करें आंवले की पूजा, मिलेगा वरदान

कार्तिक के महीने में ऐसे करें आंवले की पूजा, मिलेगा वरदान

कार्तिक का महीना बड़ा ही शुभ माना जाता है. इस महीने पर श्रीहरि की विशेष कृपा होती है. अक्षय नवमी भी कार्तिक की ही शुभ तिथि है, जब अमर फल कहे जाने वाले आंवले के अलग-अलग प्रयोगों से देवीय कृपा और वरदान पाए जाते हैं. आंवला एक फल ही नहीं कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है. इस फल का जितना आयुर्वेदिक महत्व है उतना ही पौराणिक महत्व भी है. जानिए कार्तिक महीने का ये अमर फल कितना खास और महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement