सावन के महीने में आती है हरियाली तीज, जब चारों ओर फैली होती है हरियाली. हरा रंग जो प्रतीक है प्रकृति का, समृद्धि का और जब इससे जुड़ता है पार्वती और शिव का नाम तो इसे पुकारा जाता है हरियाली तीज के नाम से. ये दिन होता है सुहाग के नाम का. कहते हैं सावन के महीने में ही शिव ने अपनी संगिनी पार्वती का हाथ थामा था.