मंगलवार की रात मां पार्वती की उपासना की रात है, लक्ष्मी का वर पाने की रात है, धन के संकट का समाधान पाने की रात है. यह दिन है भौमवती अमावस्या का दिन और एक छोटी सी पूजा कर मां लक्ष्मी को किया जा सकता है प्रसन्न.