होली त्योहार ही ऐसा है कि हर कोई इसके रंग में रंग जाता हे. क्या मनुष्य क्या देवता, हर किसी पर इसका रंग चढ़ जाता है. ब्रज में राधा-कृष्ण तो हमेशा ही होली खेलते हैं. औघड़दानी शिवशंकर पर भी एक बार खूब चढ़ी थी फाग की मस्ती और रंग.