भगवान से फरियाद तो आप सभी लगाते होंगे लेकिन सोचिए अगर भगवान आपकी इच्छाओं को तुरंत दे दें अपना आशीर्वाद तो भक्तों की आस्था और भी अटूट हो जाती है. हम आपको दर्शन कराएंगे चित्तौड़गढ़ में विराजने वाले बाबा भैरवनाथ के जो भक्तों की अर्जियों पर फूल गिराकर देते हैं अपना आशीर्वाद.