scorecardresearch
 
Advertisement

सीएम योगी के सूबे में होगा बॉलीवुड का Extension, देखें वीडियो

सीएम योगी के सूबे में होगा बॉलीवुड का Extension, देखें वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मिस्ट्री के बाद बॉलीवुड के माथे पर आरोपों की शक्ल में कई तरह के दाग लगे. नेपोटिज्म और दूसरी जगह से मुंबई आए कलाकारों के साथ भेदभाव की के आरोप भी. और गहरे हुए इन सब विवादों के बीच अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया है कि देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री अब यूपी में बनेगी. उत्तर प्रदेश में बनाई जाएगी फिल्म सिटी. फिल्म जगत के लोगों के साथ एक पहचान ये जुड़ी हुई है कि ये मायानगरी का हिस्सा हैं. वो मायानगरी जहां गोरेगांव नाम की एक जगह पर फिल्मी सितारों की सजती है बज्म, चमकते हैं कैमरे, गूंजती है एक्शन की आवाज. स्क्रिप्ट में लिखे संवाद किसी को रातों रात बना देते हैं स्टार और किसी के हिस्से सुनने के लिए मिलता है पैकअप. देखिए हमारी खास पेशकश, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement