कृषि कानून को लेकर किसानों के तेवर नरम नही पड़ रहे. सरकार की तमाम कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं. अब किसान आंदोलन को और तेज करने की तैयारी में हैं, जिसकी शुरूआत सोमवार से होगी. किसान के यूनियन नेता दिल्ली के भूख हड़ताल करेंगे. इसके अलावा देश भर में डीएम दफ्तर के बाहर धरना दिया जाएगा. देश के अलग-अलग राज्यों से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसान 14 दिसंबर को बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं तो प्रशासन और सरकार ने भी आंदोलन को लेकर अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं. दिल्ली से सटी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. वहीं सड़कों लगातार किसानों की तादाद बढ़ती जा रही है. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.