पूरा देश कोरोना के कहर से खौफजदा है. संक्रमण फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 46 हजार 432 हो चुकी है. अब तक 1583 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि वहीं 13 हजार 160 लोग अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 27 फीसदी से अधिक हो गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना के जितने मामले पूरे देश में हैं, उनमें 60 फीसदी की हिस्सेदारी इन 12 शहरों की है.देखें ये रिपोर्ट.