लद्दाख की गलवान घाटी में कल रात भारत-चीन के बीच हुई झड़प में भारतीय सेना के कमांडिंग अफसर और दो जवान शहीद हो गए. वहीं चीनी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है. दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत जारी है. झड़प में शहीद हुए अधिकारी गलवान घाटी में तैनात बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर हैं. माना जा रहा है कि सेना के अधिकारी और जवानों की शहादत चीन की ओर से की गई पत्थरबाजी से हुई है. झड़प के दौरान दोनों ही तरफ से गोली नहीं चली है.