scorecardresearch
 
Advertisement

आ गई India में Corona Vaccination के शुरुआत की तारीख, क्या है केंद्र का प्लान?

आ गई India में Corona Vaccination के शुरुआत की तारीख, क्या है केंद्र का प्लान?

पूरी दुनिया में सबसे बड़ा वैक्सिनेशन का ड्राई रन हमारे देश में चल रहा है, लेकिन इस ड्राय रन के बीच अच्छी खबर आ गई है. पूरा देश दम साधे जिस दिन का इंतजार कर रहा था, वो दिन आने वाला है. कोरोना को जड़ से समाप्त कर देने वाली कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण आज से ठीक सात दिन बाद शुरु हो जाएगा. केंद्र सरकार ने ऐलान कर दिया है कि 16 जनवरी से देश में कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत होगी. शुरु में तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगेगा. कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन तो आ गई, मगर कोरोना के खत्म होने के पहले एक और दहशत फैल रही है. ये दहशत है बर्ड फ्लू की. दिल्ली में लगातार हो रही पक्षियों की मौत से हड़कंप मचा है, दिल्ली सरकार ने मुस्तैदी दिखाते हुए कई फैसले ले लिए हैं, मगर फॉल्ट्री फॉर्म में सन्नाटा पसरा है. लोग अंडा और चिकेन खाने से बचने लगे हैं. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement